
बुन्देलखण्ड प्रतिभा सम्मान 2025
प्रति वर्ष आयोजित होने वाले बुन्देलखण्ड के सबसे बड़े सम्मान ‘बुन्देलखण्ड प्रतिभा सम्मान’ के 14 वें संस्करण का आगाज हो चुका है। वर्तमान संस्करण के अन्तर्गत आयोजित होने वाली परीक्षाएँ पूर्णतः ऑनलाइन होंगी। प्रतियोगिता में 10वीं, 12वीं एवं स्नातक के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत विद्यार्थीगण भी प्रतिभाग कर सकेगें। उन सभी की प्रतिभाओं को परख कर उनका सम्मान किया जाएगा। साथ ही विजेताओं को उनकी आगे की शिक्षा के लिए ‘स्कॉलरशिप’ भी दी जाएगी।
हमें आशा ही नहीं वरन् पूर्ण विश्वास है कि पूर्व वर्षों की भाँति इस वर्ष भी हमें बुन्देलखण्ड की समस्त शैक्षणिक संस्थानों का सहयोग प्राप्त होगा। ‘बुन्देलखण्ड प्रतिभा सम्मान’ के विगत 13 सफल आयोजनों हेतु हमें जो सहयोग इस क्षेत्र के विद्यालयों द्वारा प्राप्त हुआ है, उसके लिए हम सभी के प्रति हार्दिक आभार प्रकट करते हैं, विशेषतः विद्यालयों के प्रधानाचार्यों, अध्यापकों एवम् अन्य कर्मचारियों को धन्यवाद देना चाहते हैं , जिनकी निष्ठा एवं विश्वास से आज यह प्रतिभा सम्मान अपने विस्तृत रूप में परिणित हो सका है। धन्यवाद!