• BUNDELKHND PRATIBHA SAMMAN


Arun Nigam

बुन्देलखण्ड प्रतिभा सम्मान 2025

प्रति वर्ष आयोजित होने वाले बुन्देलखण्ड के सबसे बड़े सम्मान ‘बुन्देलखण्ड प्रतिभा सम्मान’ के 14 वें संस्करण का आगाज हो चुका है। वर्तमान संस्करण के अन्तर्गत आयोजित होने वाली परीक्षाएँ पूर्णतः ऑनलाइन होंगी। प्रतियोगिता में 10वीं, 12वीं एवं स्नातक के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत विद्यार्थीगण भी प्रतिभाग कर सकेगें। उन सभी की प्रतिभाओं को परख कर उनका सम्मान किया जाएगा। साथ ही विजेताओं को उनकी आगे की शिक्षा के लिए ‘स्कॉलरशिप’ भी दी जाएगी।

हमें आशा ही नहीं वरन् पूर्ण विश्वास है कि पूर्व वर्षों की भाँति इस वर्ष भी हमें बुन्देलखण्ड की समस्त शैक्षणिक संस्थानों का सहयोग प्राप्त होगा। ‘बुन्देलखण्ड प्रतिभा सम्मान’ के विगत 13 सफल आयोजनों हेतु हमें जो सहयोग इस क्षेत्र के विद्यालयों द्वारा प्राप्त हुआ है, उसके लिए हम सभी के प्रति हार्दिक आभार प्रकट करते हैं, विशेषतः विद्यालयों के प्रधानाचार्यों, अध्यापकों एवम् अन्य कर्मचारियों को धन्यवाद देना चाहते हैं , जिनकी निष्ठा एवं विश्वास से आज यह प्रतिभा सम्मान अपने विस्तृत रूप में परिणित हो सका है। धन्यवाद!


BPS 2025 सम्मान समारोह

परीक्षा का समय

25 मई 2025

परीक्षा का परिणाम

10 जून 2025


परीक्षा दो चरणों में होगी। प्रथम चरण में वस्तुनिष्ठ प्रश्नों पर आधारित 1 घंटे की ऑनलाइन परीक्षा होगी। इसमें प्रत्येक जनपद से वर्गवार चयनित प्रतिभागियों से निर्णायक मण्डल द्वारा फोन पर साक्षात्कार लिया जायेगा, तत्पश्चात जनपद से वर्गवार विजेताओं व सम्पूर्ण बुन्देलखण्ड के वर्गवार विजेताओं के नामों की घोषणा www.bundelkhandpratibhasamman.com वेबसाइट पर की जायेगी। प्रतियोगिता के प्रथम चरण में सम्पूर्ण बुन्देलखण्ड के 10 जिलों से वर्गवार प्रथम व द्वितीय विजेताओं का चयन होगा। इस प्रकार 10वीं, 12वीं मैथ, 12वीं बायो तथा स्नातक वर्ग से कुल 80 प्रतिभागी (40 प्रथम + 40 द्वितीय) द्वितीय चरण में प्रतिभाग करेंगे। जिसमें से ‘बुन्देलखण्ड प्रतिभा सम्मान-2025’ के विजेता का चयन होगा।

बुन्देलखण्ड प्रतिभा सम्मान परीक्षा के लिये पाठ्यक्रम

पुरस्कार वितरण व सम्मान समारोह

KCNIT संस्थान द्वारा आयोजित होने वाले भव्य समारोह में विशिष्ट अतिथियों द्वारा ‘बुन्देलखण्ड प्रतिभा सम्मान’ के विजेताओं को नगद पुरस्कार राशि, ट्राफी, सर्टिफिकेट एवं गिफ्ट हैम्पर देकर उनका सम्मान किया जायेगा।


BPS पाठ्यक्रम

BPS SYLLABUS


Our Partner

बुंदेलखंड न्यूज़

बुंदेलखंड की अनगढ़, पथरीली, कंकरीली धरती रत्न प्रसवा रही है। तुलसी की कर्मभूमि, राम की लीला स्थली, आल्हा-ऊदल और झाँसी की रानी की यह वीर भूमि कितने ही ऐतिहासिक महत्व के स्थलों को स्वयं में समेटे एक बेशकीमती नगीने से कम नहीं है। समय की आंधी ने कुछ ऐसी गर्त जमा दी है कि हम इसके धार्मिक, सांस्कृतिक, ऐतिहासिक महत्व को भूलने लगे हैं। bundelkhandnews.com आह्वान कर रहा है नयी पीढ़ी के, नयी सोच वाले उन युवा जौहरियों का जो इस अनगढ़ हीरे को तराश कर और इसके सांस्कृतिक, धार्मिक एवं ऐतिहासिक महत्व को परख कर पुन: इसे एक बेशकीमती नगीना बनायंगे।

ApneSchool.com

ApneSchool – Social Networking for educational institutions to come closer with recent developments. We have taken unique initiative and established in 2021 as a fresh startup that are willing to work around the field of education system and best practices by keeping in mind the Motto of make in India. We are the team of vast experienced professionals from different sectors. We are proudly the first in this segment to launch such kind of application which brings multiple educational institutions together by recognizing their recent development and events. It not only boost the morale of institutions by showcasing their best practices but also demonstrate deep conceptual understanding, ability to cope up with challenges and problems, encourage students or institutions to take innovative steps and put forward the same in this platform with the expectation of getting recognized for their smart work by the professionals or concern authorities.

Photo Gallery

Media Coverage

Interested in discussing?